vo रायसेन जिले के सातरा टोला में गामीणों ने कहा कि सरकारी हैंडपम्प पर सरपंच ने कब्जा जमाया हुआ है.इस कारण से ग्रामीण नाले के गंदे पानी पीने को मजबुर है.वहीं प्रशासन दबंग सरपंच के इस हरकत पर मौन है.
बाइट-मानसिंग स्थानीय पीड़ित ग्रामीण
vo वही सरकारी अफसर का कहना है की उन्के पार इस तरह की कोई शिकायत आई ही नहीं है
बाइट एम एस सइयम सीईओ बाड़ी
vo तो अभी सरकारी अफसर गामीणों की शिकायत का इन्तजार कर रहे है . वही ग्रामीण इस समय बारिस के नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर है. जिससे बीमारियां फैल रही है मगर इन ग्रामीणों की कोई सुनने को तैयार नही है