गांधी जयंती के मौके पर भोपाल में लगा ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सीएम कमलनाथ भी हैं और गांधी जयंती से संबंधित लंबा चौड़ा मैटर भी लिखा हुआ है. ये पोस्टर तो बिलकुल ठीक था. लेकिन इसे खास बना दिया बगल में लगे पोस्टर ने. इस पोस्टर के ठीक बगल में लगा है एक पर्यटन विकास निगम के होटल का पोस्टर. जिसमें बार एंड रेस्त्रां की तरफ इशारा है. और तीर कुछ ऐसी दिशा में है. जैसे ड्राय डे पर बार का रास्ता गांधी से होकर गुजर रहा हो. बस पोस्टर्स की इसी दिलचस्प पोजिशनिंग ने इस स्पॉट को कर दिया वायरल