सपना चौधरी और हरियाणा, हरियाणा और सपना चौधरी. बकौल सपना ये नाम कोई भी हों दोनों एक ही हैं. सपना ने तो हरियाणा को खुद में जज्ब कर लिया है. लेकिन हरियाणा अब तक सपना का नहीं हो सका है. इस प्रदेश से अपनी मोहब्बत दिखाने की खातिर सपना ने राजनीतिक पारी का आगाज किया और बीजेपी ज्वाइन कर ली. इस उम्मीद पर की पार्टी उन्हें विधानसभा का टिकट देगी. पर लगता है कि बीजेपी को सपना की पॉपुलेरिटी पर ज्यादा यकीन नहीं है. क्योंकि पार्टी ने 90 में से 78 सीटों पर कैंडिडेट डिक्लेयर कर दिए हैं. लेकिन भी सीट पर सपना का नाम नहीं है. और अब गुंजाइश भी कम ही नजर आती है क्योंकि पहली लिस्ट में पहलवान योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह जैसे सेलिब्रेटीज के नाम आ चुके हैं. ये उम्मीद थी कि सपना का नाम भी इसी लिस्ट में आएगा. लेकिन पहली लिस्ट ने उन्हें करारा झटका दिया है. और ये सवाल अब भी बरकरार है कि हरियाणा कि किस सीट पर होगा सपना का पॉलीटिकल शो.