आद्यशक्ति मां दुर्गा के उपासना पर्व नवरात्री में बडवाह से तीन किमी दूर गुफा में स्वयंभू विराजित पांडवों की कुलदेवी माता जयंती के दरबार में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है…. तीन स्वरूपों में दर्शन देने वाली माता की तीन पहर आरती की जाती है… म.प्र. सहित राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों से माता के दरबार में हजारों भक्त दर्शन करते आ रहे हैं…. हजारों भक्त बड़वाह से 3 किमी पैदल चलकर भी माता के दरबार में जा रहे हैं… पुजारी पंडित रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि माता के 108 सिद्धपीठों में एक सिद्ध पीठ माता जयन्ती का उल्लेखित है… माता पांडवों की भी कुलदेवी रही हैं…यहां नव दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जाता है….. न्यूजलाइव के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट