असत्य पर सत्य की जीत विजयदशमी के पावन पर्व पर रायसेन फोर्ट क्लब के सदस्यों ने किले पर पहुँचकर बहां रखी हुई तोपों की पूजा अर्चना की. फोर्ट क्लब के सदस्यों इसके साथ ही पूरे देश में सुख शांति के लिए प्रार्थना की. विगत 6 वर्षों से क्लब के सदस्य रायसेन के किले पर जाकर समाज सेवा के साथ साथ किले पर साफ सफाई भी करते हैं .न्यूजलाइव के लिए रायसेन अजय गोहिल की रिपोर्ट