पूरे देश से राज राजवाड़ो की परम्परा अब खत्म होने के कगार पर है… आज के समय में सभी राजघराने अब नए तरिके से जीवन जी रहे हैं…. लेकिन ग्वालियर राजघराना अब भी अपनी पुरानी परम्परा को बचाए हुए है……
सिंधिया राज परिवार में 400 सालों से दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा की जाती है…. यह पुजा ग्वालियर के राजा दौलतराव सिंधिया के जमाने होती आ रही है… इस साल भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परम्परा के अनुसार पुरे विधी विधान से शमी की पूजा कि….इस दौरान उनके साथ राजकुमार आर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे…… शमी पूजन के बाद सिंधिया ने अपने तलवार से पेड़ की पत्तिओं को परम्परा के अनुसार निचे गिराया…. जिसे लोगों में लूटने की होड़-मच गयी….