विदिशा जिले के गांव कालादेव में सैकड़ों वर्ष पूर्व से चले आ रहे अनोखे पत्थर मार दशहरे का आयोजन इस वर्ष भी किया गया. दोपहर तीन बजे से 5 बजे तक करीब 2 घंटे तक चले इस पत्थर मार युद्ध में गोटियों से राम की सेना पर रावण की सेना ने पत्थरों से वार किया लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बीच मैदान में लगे हुए ध्वज की चारों ओर परिक्रमा करने के बाद पत्थर मार युद्ध शुरू किया लेकिन आश्चर्य इस बात का रहा कि राम की सेना के किसी भी सैनिक को रावण सेना की ओर से फेंके गए पत्थर छू भी नहीं सके. राम की सेना के सैनिक जय श्रीराम के नारे लगाते हुए दौड़ते हुए ध्वज की परिक्रमा करते हैं