रायसेन में विसर्जन के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था

खटलापुरा की दर्दनाक घटना के बाद रायसेन में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया, रायसेन में विसर्जन के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था की गई . और देर रात तक तहसीलदार शुशील कुमार,और नायब तहसीलदार पलक पीडिहा मूर्ती विसर्जन के लिये बनाये गए पगनेश्वर पुल पर मौजूद रहे. और तहसीलदार सुशील कुमार के मार्गदर्शन में मूर्तियों का क्रेन से विसर्जन कराया गया. छोटे छोटे बच्चों को मूर्तियों के साथ विसर्जन के लिए नही जाने दिया गया. रायसेन के पगनेश्वर में भी बिसर्जन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली. जहां बड़ी मूर्तियों को क्रेन की सहायता से विसर्जन कराया जा रहा है और मौके पर पुलिस की टीम लगातार व्यवस्था बनाए रखने में लगी हुई है.न्यूज लाइव एमपी के लिए रायसेन अजय गोहिल की रिपोर्ट .

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT