टिकमगढ़ अपहरण सहित हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है… इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है… आरोपियों ने अपने जुर्म भी कबुल कर लिए हैं… मामला 25 सितम्बर का है… जब मयंक नामक युवक अपने घर से गायब हो गया था…जिसके बाद उसकी अपहरण की आशंका जतायी जा रही थी… मामले की जानकारी लगते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी और जांच में पाया गया की मयंक का अपहरण उसके मोहल्ले में ही रहने वाले इशाक ने किया है…. अपहरण की वजह अवैध प्रेम संबंध बतायी जा रही है…. आरोपियों ने पहले मयंक को गोली मारी उसके बाद उसका गला घोट कर धसान नदी में फेंक दिया… अब पुलिस ने इस मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें इशाक का चचेरा भाई इकबाल भी शामिल है… पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल होने वाले बंदूक के साथ 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है…