सनावद चारुकेश्वर आश्रम में 13 फीट लंबा अजगर निकलने से हडकंप मच गया. रात के अंधरे में करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा गया. सोसायटी सदस्य टोनी शर्मा और वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया. आश्रम परिसर में 13 फीट लंबा और करीब 22 किलो के वजन का ये अजगर मादा थी. बीते डेढ़ माह के दौरान इस आश्रम में अजगर निकलने की यह दूसरी घटना है.वन विभाग ने अजगर को पकड़ कर काबू में कर लिया .आश्रम में अजगर निकलने से कुछ समय के लिए भय और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. सोसायटी सदस्य टोनी शर्मा ने बताया कि बड़वाह क्षेत्र के आसपास घना जंगल होने से विभिन्न प्रजाति के जानवर जंगल मे मौजूद है . जो किसी कारण से आबादी क्षेत्र तक पहुच जाते है. न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट
बाइट-एनिमल फॉर सोसायटी सदस्य टोनी शर्मा