बीएफएफ यानि बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर नहीं बल्कि ये था बेड फ्रेंड फॉरएवर. कहने का मतलब ये कि जो लोग एक साथ बेड शेयर करेंगे. जिसमें लड़का लड़की कोई भी हो सकता है. लेकिन पहले ही हफ्ते बाद कंटेस्टेंट्स को बेड फ्रेंड फॉरएवर से रिश्ते तोड़ने की छूट दे दी गई. क्या आप जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है. जो कॉन्सेप्ट लाकर बिग बॉस ने दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश की. उसे पंद्रह दिन भी जारी रखना क्यों मुश्किल हुआ. दरअसल बीएफएफ के इस नए कॉन्सेप्ट पर विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रह था. बजरंग दल अलग अलग जगह बिग बॉस के पुतले फूंक रहा था तो इसे अश्लील शो तक करार कर दिया गया. खबरें तो ये भी हैं कि इस कॉन्सेप्ट की वजह बिग बॉस की शिकायत सरकार के लेवल तक हो चुकी है. वैसे भी जो सुर्खियां बटोरनी थी वो तो बटोरी जा चुकी है. इसलिए बिग बॉस ने चुपचाप इस कॉन्सेप्ट से घर वालों को छूट देना ही मुनासिब समझा.