राजमाता विजयाराजे सिंधिया कि सौवीं जयंति पर आपसी बैर भाव मिटा कर पूरा सिंधिया परिवार एक छत के नीचे दिखाई दिया. सिंधिया छत्री पहुंच कर ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी बुआ वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे ने राजमाता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो हमेशा राजमाता के दिखाए रास्ते पर चलते रहेंगे.
बाइट- ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजमाता के पोते
वीओ- सिंधिया की बुआओं ने कहा कि राजमाता हमेशा दूसरों के लिए जीती रहीं. हम भी यही प्रयास करते हैं.
बाइट- यशोधरा राजे, राजमाता की बेटी
वसुंधरा राजे. राजमाता की बेटी
इससे पहले सिंधिया ने ट्रेक्टर चलाकर नए क्रिकेट ग्राउंड के काम की शुरूआत भी की. ये ग्राउंड MITS कॉलेज में बन रहा है. न्यूज लाइव एमपी के लिए ग्वालियर से प्रमेंद्र सिंह की रिपोर्ट