भाजपा सरकार की महत्तवाकांक्षी योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने पूरी तरह से बंद कर दिया है जिसके कारण भाजपा नेताओं और जनता में रोष है… इसी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर ओपिनियन पोल डाला है.. जिसमें लिखा गया है कि आपको क्या लगता है कि कमलनाथ सरकार द्वारा स्मार्ट फोन योजना को बंद करने का असली कारण कौनसा है? और दो आप्शनों में लिखा गया है कि बजट की कमी या इच्छाशक्ति की कमी? जिसको लेकर शिवराज ने कहा है कि जनता और बेटे बेटियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मेरी सरकार ने ये योजनाऐं चालू कीं थीं जिसको कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है… बजट की कोई कमी नहीं है केवल इच्छाशक्ति की कमी कमलनाथ में है… अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएम कमलनाथ की ओर से इस पोल पर क्या जवाब आता है….