सनावद में खाद्य विभाग जिले में लगातार मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है… इसी के तहत खाद्य विभाग ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा… जहां पर पार्षद पति घी जैसा पदार्थ बनाने का काम कर रहे थे… कार्रवाई के बाद पार्षद पति ने कुकिंग ऑयल होने का हवाला दिया… खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 104 टीन नकली घी जप्त किया है जिसमें घी जैसा दिखने वाले पदार्थ को जप्त कर गोदाम को सील किया…. और निर्माता पवन जैन को हिरासत में लिया…. कार्रवाई की खबर शहर में फैलते ही मिलावटखोरों ने नकली माल दुकानों से हटा लिया है….न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट