झाबुआ में अब हुआ भाजपा का चुनाव प्रचार शुरू

झाबुआ में उपचुनाव में भाजपा की बेरूखी समझ से परे है… लगता है कि भाजपा ने अपने प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है… तभी जब मतदान के 10 दिन बचे हैं तब भी कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार में नहीं गया… इतने दिनों में केवल प्रदेश अध्यक्ष ने ही झाबुआ जाकर चुनावी माहौल पर चर्चा की है… और रविवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक रैली निकाली… जबकि दूसरे नेताओं ने तो यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि भाजपा के कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं… कांग्रेस ने जहां इस चुनाव को नाक का सवाल बना लिया है वहीं भाजपा भी अब प्रचार में तेजी लाने का प्रयास कर रही है… देखना मजेदार होगा कि चुनाव का यह उंट किस करवट बैठता है……

(Visited 32 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT