रायसेन में आरक्षक ने खुद को मारी गोली

मध्य प्रदेश के रायसेन में आरक्षक ने अपने साथी आरक्षक की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली . मृतक जवान गैरतगंज थाने में पदस्थ था . जवान बरुआ का रहने वाला बताया जा रहा है . घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक आरक्षक शहजाद रात्रि गस्त के बाद सुबह 5 बजे अपने घर को लोटा था . गस्त के दौरान साथी आरक्षक की सर्विस रिवॉल्वर उसके पास ही रहगई . जिसके बाद उसने अपने आप को उस रिवॉल्वर से गोली मार लि . न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 38 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT