कमलनाथ सरकार के मंत्री लाख कोशिश कर लें, लेकिन पंद्रह साल का तजुर्बा शिवराज सिंह चौहान को हर बार कांग्रेस के नए नवेले मंत्रियों से चार कदम आगे ही रखता है. झाबुआ उपचुनाव में भी शिवराज की तेज चाल कांग्रेस के मंत्रियों पीछे छोड़ गई. शिवराज पहुंचे तो थे चुनाव प्रचार करने. लेकिन उससे पहले किसानों से मिलने पहुंच गए. किसानों की परेशानी सुनी. और अहसास दिलवा दिया कि जैसे वो अपनी जनता से दर्द साझा करते रहे उतनी हमदर्दी नई सरकार में नहीं मिल रही. बातों ही बातों में ये भी कह दिया कि बीजेपी को जिताओ पुराने फायदे फिर मिलने लगेंगे.
एम्बियेंस शिवराज
शिवराज को जो चाल चलनी थी चल चुके. और अब वहां पहुंचे हैं कमलनाथ कैबिनेट के कृषि मंत्री सचिन यादव. जो मतदाताओं को ये यकीन दिलाने की कोशिश में हैं कि सरकार किसानों के साथ है. फर्क ये है कि सचिन यादव चार दिवारी में अपनी बात कह गए.
बाइट- सचिन यादव, कृषि मंत्री, मप्र
वीओ- बाजीराव मस्तानी का वो डायलोग याद आता है पर कुछ इस तरह शिवराज की तेज चाल, मतदाताओं में पैठ और अपनापन जताने की कला पर संदेह नहीं करते. कांग्रेस ये समझ लेगी तब ही शिवराज से आगे निकल सकेगी.