आनलाइन खरीदी बनी व्यापारियों की मुसीबत, सेंधवा में एकजुट हुए कई व्यापारी

सेंधवा में बढ़ते ऑनलाइन व्यापार और शहर के बाजारों में रौनक की कमी, ग्राहकों का अभाव की चिंता ने व्यापारियों को एकजुट करने पर मजबूर कर दिया… शहर में व्यापारियों की एक बैठक हुई…. जिसमें कपड़ा, मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, किराना, फुटवेयर समेत अनेकों प्रकार के व्यापार करने वाले व्यवसाई एकत्रित हुए…. व्यापारियों ने एकजुट होकर ऑनलाइन व्यापार का विरोध किया…वहीं ग्राहकों को बाजारों की तरफ खीचने के लिए किस तरह से प्रेरित किया जाए… इस पर कई तरह के विचार कर रणनीति तैयार की… वहीं अगली बैठक के बारे में भी चर्चा की गई… कि ऐसा किया जाए कि ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगे और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिले… बाजारों की रौनक फिर से लौट आए… ग्राहक शहर के ही बाजार से वस्तुएं खरीदे…इस पर विचार विमर्श किया गया…. न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट

(Visited 124 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT