अपने समर्थक और झाबुआ उपचुनाव के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पहुंचे. अब दिग्विजय सिंह तो ठहरे दिग्गी राजा. कब कैसे क्या बोल जाएं. ये अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. यहां भी कांतिलाल भूरिया के लिए वोट मांगने का अंदाज कुछ निराला ही था. मंच पर दिग्गी राजा ने खुद को तो बूढ़ा बताया ही ये भी कह दिया कि कांति का भी ये आखिरी चुनाव है.
बाइट- दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता
सुनकर कांतिलाल भूरिया झेंपे जरूर. लेकिन करते तो करते भी क्या. दिग्विजय सिंह के इस समर्थक ने चुपचाप पीछे खड़े होकर मुस्कुराते रहना ही मुनासिब समझा. न्यूज लाइव एमपी झाबुआ.