देवास के शिवपुर स्थित मातमौर जैन मंदिर में डकैती और हाटपीपल्या-उदयनगर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों से पुलिस ने 10 लाख के जेवर और एक कार जब्त की है. पुलिस तीन फरार आरोपितों की तलाश कर रही है. देवास पुलिस ने आरोपितों के स्थानीय कनेक्शन ढूंढने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया कि बागली थाना क्षेत्र में रात मातमौर शिवपुर जैन मंदिर में अज्ञात चोर चौकीदार से मारपीट कर भगवान की चांदी की अंगी वस्त्र, मुकुट, दान पेटी डकै ती डालकर ले गए. इन घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी. इन घटनाओं से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले. जिसके बाद पुलिस ने अपराधीयों को पकड़ा और सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार से अधिक नकद इनाम देने की घोषणा की . न्यूजलाइवएमपी के लिए देवास से रईस पठान की रिर्पोट