ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

सेंधवा में ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्पति प्रधानमंत्री केन्द्रीय वणिज्यमंत्री मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के वाणिज्य मंत्री बड़वानी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. त्योहारी मौसम और दिवाली के मद्देनजर ऑनलाइन शॉपिंग और स्थानीय व्यापारियों को होते नुकसान के मद्देनजर सेंधवा व्यापारी सगठन से जुड़े व्यापारियों ने sdm कार्यालय के बाहर बैनर, तख्ती और नारों के साथ अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग पर सरकार से नियंत्रण की मांग भी की . मोबाइल दुकान के संचालक सन्तोष जैन ने बताया की ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए उनका व्यापार चौपट होता जा रहा है और अगर सरकार इस पर नियंत्रण नहीं लगाएगी तो आने वाले दिनों में उनका धंधा पूरी तरह से ठप हो जाएगा. व्यापारी सगठन ने मांगे न माने जाने पर आगे भी अपने विरोध के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ आवाज उठाते रहने की बात बताई इस अवसर पर सन्तोष जैन सचिन मंडोवरा निलेश जैन नितिन चौहान पवन अग्रवाल गिरवर शर्मा बंटी मोंगा समीर शेख भरत चौधरी महावीर प्रसाद गर्ग पंकज शाह सुशील चोमुवाला दामू गुप्ता प्रवीण झवर अकील शाह धनश्याम मित्तल सुभाष गोयल आदि मौजूद रहे ज्ञापन का वांचन राजेन्द्र मोमाया ओर आभार पीयूष शाह ने किया .न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा हेमंत गर्ग की रिर्पोट.

(Visited 149 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT