Ayodhya Case- राम मंदिर पर क्या बोले बाबर के वंशज Habibuddin Tusi. #Ayodhyacase

अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर ही बने. ये कहना है हबीबुद्दीन तुसी का. तुसी वो शख्स हैं जो खुद को मुगलिया सल्तनत का वारिस बताते हैं. अगर सीधे सीधे कहें तो बाबर, हुमायूं और अकबर के बाद पीढ़ियां आती गईं. और अब ताजा पीढ़ी के मुगल नुमाइंदे हैं ये हबीबुद्दीन तुसी. जिनकी दरियादिली अयोध्या मसले पर नजर आती है. तुसी का साफ कहना है कि ये सौ करोड़ हिंदुओं की आस्था का प्रश्न है. इसलिए वो चाहते हैं कि यहां राम मंदिर ही बनना चाहिए.

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT