सीनियर बालिका प्री मेट्रिक छात्रावास की 30 से 35 छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची कलेक्टर कार्यालय बालिकाओं ने कलेक्टर से मिलकर समस्या का समाधान करने की मांग की. छात्राएं जब कलेक्टर से समस्या समाधान का समय मांगने लगी तो कलेक्टर संजय कुमार ने कहा हमें जो बालिकाएं आपके छात्रावास में रह रही हैं, उनकी भी चिंता करनी है पर आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.जानकारी के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग के प्री-मैट्रिक छात्रावास में करीब 15 दिनों से छात्रावास क्रमांक-3 की 50 बालिकाएं भी क्रमांक दो के छात्रावास में रह रही हैं. छात्राओं का आरोप है कि संख्या दोगुना हो जाने से एक रूम में 6 की बजाए 10 बालिकाओं को रखा जा रहा है. ऐसे में एक बेड पर दो बालिकाओं को सोना पड़ता है. सुविधाघर का इस्तेमाल करने के लिए सुबह लाइन लगानी पड़ती है. इस कारण काफी अव्यवस्था हो रही है. छात्राओं का कहना था कि समस्या बताने पर हमारे विभाग के अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं तो हमें मजबूरी में यहां आना पड़ा.न्यूजलाइवएमपी के लिए आगर मालवा से रहमान कुरैशी की रिर्पोट.