कांग्रेस आलाकमान सोनियागांधी जो फैसला नहीं कर सकीं. वो मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कर दिया है. इमरती देवी ने ऐलान कर दिया है कि चाहें कुछ भी हो जाए मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ही बनेंगे. इमरती देवी ने ये बात उस समय कही है जब सिंधिया की नाराजगी साफ नजर आ रही है. माना जा रहा है कि इसी नाराजगी के चलते सिंधिया झाबुआ में चुनाव प्रचार के लिए भी नहीं पहुंचे. फिर भी इमरती देवी को पूरा यकीन है कि सिंधिया ही प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालेंगे. अब इमरती देवी के इस कॉन्फिडेंस के पीछे क्या वजह ये तो खुद इमरती देवी ही बता सकती हैं. पर ये तय है कि उन्होंने एक बार फिर सिंधिया के प्रति अपनी आस्था साबित कर ही दी.