जबलपुर यूनिवर्सिटी के छात्रावास के छात्रों की पिटाई

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में उस वक़्त अफरातफरी मच गई.. जब कुछ असामाजिक तत्वों में देवेंद्र छात्रवास के छात्रों को लाठी और बेसबाल के डंडों से पीटना शुरू कर दिया… घटना शाम की है जब कुछ असामाजिक तत्व अपनी रोज़ की तरह यूनिवर्सिटी में आने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे… तभी यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने छेड़खानी का विरोध किया… इसी के चलते छात्रावास की छात्राओं और असामाजिक तत्वों के बीच विवाद हो गया… देखते ही देखते विवाद गंभीर मारपीट में बदल गया… मारपीट करने के बाद बाहरी तत्व फरार हो गए और मारपीट में घायल आधा दर्जन छात्रावासी छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया…. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी अब पुलिस के हाथ लग गया है…. पुलिस ने अपराधी तत्वों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है… वहीं छात्रावास की छात्राओं के साथ हुई मारपीट के विरोध में तमाम छात्रावास के छात्र इकट्ठा होकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे… जहां उन्होंने प्रदर्शन कर विश्व विद्यालय में तालाबंदी की… नाराज छात्रों का कहना है आए दिन यूनिवर्सिटी में असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है… जिसके वजह से रोज छुटपुट मारपीट की घटनाएं होती है… बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लड़कों की शिनाख्त की है… जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं….न्यूजलाइवएमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट

(Visited 91 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT