पूर्व सीएम शिवराज के जिले बुधनी में वन विभाग की सांठगांठ से वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों मौज हो रही है… विभाग को जानकारी होने के बाद भी ऐसे अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है… जबकि वन नाका भी मात्र 100 मीटर की दूरी पर है… जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी… और आरोपियों ने एक ही रात में वन भूमि की जुताई तक कर दी… अब अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं… न्यूजलाइवएमपी के लिए बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट