Police Commemoration Day पुलिस शहीद दिवस मनाया गाया

कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में रविवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर पुलिस लाइन में सुबह 8 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया.रायसेन के पुलिस ग्राउंड पर स्थित शहीद स्मारक पर कल शहीद स्म्रति दिवस मनाया गया.जिसमें ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 292 जवानों को याद किया गया. और देश पर शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस श्रद्धांजलि में रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला शहीदों की स्मृति मैं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए . न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल कि रिर्पोट.
वाइट-मोनिका शुक्ला एसपी रायसेन

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT