हरियाणा चुनाव में भाजपा ने एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जिसपर सभी लोग चर्चा कर रहे थे…. ये प्रत्याशी थीं आदमपुर विधानसभा सीट से टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट… जो कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई को टक्कर दे रही हैं…. आज हम आपको बताने वाले हैं की भाजपा ने जिस टिकटॉक स्टार को टिकट दिया है… वो जीत रही हैं… या हार रही हैं…..
सभी मीडिया हाउसेस के एक्जिट पोल को अगर हम देखें तो इसमें फोगाट जितती हुई नजर आ रही हैं… वहीं राजनीतिक जानकारों का भी मानना है कि इस बार आदमपुर का ताज टिकटॉक स्टार के नाम होगा…. आपको बतादें कि सोनाली भाजपा से काफी समय से जुड़ी हुई हैं…. और वे वर्तमान में बीजेपी के महिला मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी की सदस्य भी है…. और साथ में टिकटॉक स्टार भी… जिस कारण से ही भाजपा ने उन पर यह दाव खेला है…
अब 24 अक्टूबर को ही परी तरीके से पता चल पाएंगा की भाजपा यह दाव जितती है या हारती है… न्यूज लाइव एमपी डेस्क