पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के घर पर उस वक्त अजीबों-गरीब स्थिती पैदा हो गई जब उनके भाई और चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह उनके बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए….. लक्ष्मण सिंह की मांग थी कि सीएम कमलनाथ ने जुलाई में चाचौड़ा को जिला बनाने का ऐलान किया था…. जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है…. इसलिए वे अपने भाई दिग्विजय सिंह के घर धरने पर बैठे हैं….. अब ऐसे में ये तो कहीं से भी नहीं लग रहा कि लक्ष्मण सिंह की मांग सही जगह की गई है…. क्यों कि म.प्र के मुखिया तो कमलनाथ हैं… अगर वे उनके घर पर धरना देते तो मांग जायज भी लगती…. लेकिन जो राजनीति को अच्छे से समझते हैं.. उनका तो यही कहना है कि लक्ष्मण सिंह का यह धरना एक नौटंकी मात्र था…..