वीओ- छिंदवाड़ा में खाद्य विभाग की टीम ने चार सौ किलो नकली मावा जब्त किया है. दल को संदेह है कि ये मावा नकली है. त्यौहार के समय नकली मावे की सप्लाई रोकने के लिए खाद्य विभाग ने ये कार्रवाई की. पकड़ा गया मावा परासिया के व्यापारी रितुराज गुप्ता का बताया जा रहा है. जिसकी पैकिंग गुजरात की कंपनी की है. दल ने इस मावे का सैंपल परीक्षण के लिए भोपाल स्थित लैब में भेज दिया है.
बाइट- गोपेश मिश्रा ( खाद्य निरीक्षक )
छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट