Maharashtra में नहीं बनेंगी BJP की सरकार, ये होंगे नए सियासी समीकरण!

वीओ- ये तस्वीर कुछ नहीं, बहुत कुछ कहती है. संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ये तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में एक टाइगर है, जिसके गले में घड़ी है और हाथ में कमल का फूल है. वैसे तो राउत ने खुद लिखा है कि ये दिवाली का मजाक है. लेकिन इतना हल्का भी नहीं कि तस्वीर को मजाक में उड़ा दिया जाए. राउत का ये पोस्ट कुछ छोटे मोटे बदलाव के साथ महाराष्ट्र की आने वाली तस्वीर भी हो सकती है. क्योंकि अभी शिवसेना झुकने को तैयार नहीं है. ऐसे में हो सकता है कि बीजेपी की बजाए शिवसेना एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करे और कांग्रेस बाहर से समर्थन दे. बीजेपी के विजय रथ रोकने के लिए विपक्षी दल ये दांव खेल सकते हैं. और फिर हो सकता है कि राउत कहें कि दिवाली का उनका मजाक दरअसल हकीकत ही था.

(Visited 92 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT