प्रदेश में विधान परिषद के गठन को लेकर कवायतें तेज हो गईं हैं… प्रदेश के मुख्य सचिव ने उच्चस्तरीयों की बैठक बुलाई है… बैठक में परिषद के गठन के प्रारूप पर चर्चा होगी… जिसमें 70 एमएलसी होंगे… और प्रदेश के 11 मंत्री भी इसके सदस्य होंगे… सदस्यों और अधिकारियों के वेतन भत्ते मिलाकर सरकार पर 26 करोड़ का सलाना खर्च आएगा… कांग्रेस नेता इसे चुनावी वादा पूरा करने की कवायद मान रहे हैं