देवास पहुंचे कांग्रेश के आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने बड़ा बयान दीया है. उन्होने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेबुनियादी आरोप लगा रही है, भाजपा ने पूरे 15 साल तक प्रदेश को बर्बाद किया है कांग्रेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 7 महीने में जो काम किया है भाजपा 15 साल में भी नहीं कर पाई. हमने मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा ओर जीते. और भाजपा ने झूठ बोले कई तरह के हथकंडे अपनाए पर झाबुआ क्षेत्र में मतदाताओं ने उनकी एक नहीं सुनी .वही ”शिवराज सिंह गांव गांव में जाकर अपील की पर नौटंकी करने वालों को वहां की जनता ने नकार दिया. और हम चुनाव जीते हैं तो क्षेत्र का विकास करेंगे.न्यूजलाइवएमपी के लिए देवास से रईस पठान की रिपोर्ट