बुधवार को भोपाल के मिन्टो हॉल में स्टीम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया…. जिसे संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि अब प्रदेश के बच्चों को बचपन से ही स्टीम पद्धति से पढ़ाई कराई जाएगी…. जिससे बच्चे छोटी उम्र से ही सांइस, टेक्नोलॉजी, आदी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को आसानी से समझ सकेगें…. इसका फायदा यह होगा की बच्चों के मन में कम उम्र से ही साइंटिस्ट…. आदी बनने का विचार जगेगा…. जिससे हमारा भविष्य भी सुरक्षित होगा… और मध्य प्रदेश का नवनिर्माण भी संभव होगा…. आपको बतादें कि इस कान्फेंस में देश विदेश से लगभग 400 शिक्षाविद हिस्सा ले रहे हैं…
स्टीम पद्धति की शुरुआत अमेरिका ने की थी…. जिसके बाद सिंगापुर… इटली … ब्रिटेन सहित साउथ कोरिया में भी इसी पद्धति से बच्चों को पढ़ाया जाता है… सीएम ने शिक्षकों को भी सलाह देते हुए कहा की उन्हें अब एक समाज सेवक के रुप में काम करना होगा…