https://youtu.be/https://youtu.be/Gc0xMxnfyxE

बरेली जा रहे दंपती को चार मोटरसाइकिल सवारों ने लूटा

सियरमऊ घाटी के जंगल में आगरा से रायसेन जिले के बरेली जा रहे कार सवार परिवार को दो मोटरसाइकिल पर आए सवार चार लोगों ने लूट लिया. लुटेरे काफी पीछे से कार का पीछा कर रहे थे . कर सवार ने रास्ते में बाथरूम के लिए जैसे ही कार रोकी. पीछे से आ रहे लुटेरों ने कार की पिछली सीट का दरवाजा खोलकर उसकी पतनी को चाकू अडाकार उसका मंगलसूत्र , कान के टाप्स समेत करीब 17 हजार नगद मोबाइल लूट लिए. तभी पीछे आ रहे 1 ओर मोटरसाइकिल ओर सवार दो लुटेरों ने कार में पीछे रखे सामान के 3 बैग भी लूट लिए. पुलिस घटनास्थल पहुंची .और लुटेरे कार पंचर कर भाग गए. पीड़ित सिलवानी थाने पहुंचे हैं. एसडीओपी पीएन गोयल ने बताया कि पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुँची. तथा जंगल मे सर्चिंग शुरू की.न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहील की रिपोर्ट

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT