प्रदेश में हो रहे भाजपा कांग्रेस का घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है वल्लभ भवन के सामने लगी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पहले तो सीएम कमलनाथ ने श्रद्धासुमन अर्पित किए… और सरकार की ओर से कार्यक्रम में भाग लिया… बाद में सीएम शिवराज भी भाजपा नेताओं के साथ वल्लभ भवन पहुंचे और पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया…और धारा 370 पर सरदार पटेल के विचाार और और पाक अधिकृत कश्मीर पर भी कांग्रेस पर हमला बोला… अब यह दिलचस्प है कि एक तरफ कांग्रेस सरदार पटेल को अपना नेता मानती है वहीं भाजपा उनके विचारों को अपने राष्ट्रवाद से जोड़कर उनका फायदा लेती रहती है… पटेल को लेकर प्रदेश और देश में मची खींचतान राजनीति के खेल में क्या परिणाम सामने लाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा….