पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर बी कांग्रेस में फूट नजर आई. जिस इंदिरा ने कांग्रेस को दमदार तरीके से खड़ा किया उनकी पुण्यतिथि पर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक मंच पर एक साथ खड़े नहीं हो सके. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. सभा में सीएम कमलनाथ पहुंचे, साथ में दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी जैसे कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद थे. लेकिन न तो ज्योतिरादित्य सिंधिया सभा में पहुंचे. न ही उनके कोई समर्थक इस श्रद्धांजलि सभी में पहुंचे. अब इसके पीछे क्या वजह हो सकती है या तो ये कि सिंधिया और सिंधिया खेमे दोनों को इस सभा में बुलाया ही नहीं गया या बुलावा आया भी तो भी सिंधिया पहुंचे नहीं. तो सवाल ये है कि अब चुनाव से निपटने के बाद ऐसी कौन सी जगह है जहां सिंधिया इतने व्यस्त हुए कि इंदिराजी की श्रृधाजंलि सभा में नहीं पहुंचे. अब इसके क्या मायने हैं इसका खुलासा भी धीरे धीरे हो ही जाएगा.