मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडे दिए जाने को लेकर महिला बाल विकास विभाग प्लान तैयार कर रहा है. जबकि रूपरेखा तैयार करने से पहले ही पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 15 साल की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चलते मध्यप्रदेष में कुपोषण के हर पैरामीटर पर इंप्रू किया हैं . उन्होंने कहा मुझे लगता है कि लोगों की धार्मिक मान्यताओं में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. और क्योंकि लोग अब शाकाहार को अपनाने में आगे आ रहे है. ऐसे में यदि आंगनवाडीयों में अंडा परोसा जाएगा तो वह मान्य नही हैं, सबको स्वीकार हो ऐसा पोषण आंगनवाडीयों में वितरीत किया जाए, वहीं मीडिया के माध्यम से प्रदेष की सरकार से आग्रह किया हैं कि आंगनवाडीयों में अंडा परोसे जाने की बात पर पुनः विचार करे.न्यूजलाइवएमपी के लिए बुरानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट