आपने मेले तो बहुत देखे और सुने होंगे, लेकिन गधों का मेला शायद ही कहीं देखा हो चित्रकूट में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी ऐतिहासिक गधों का मेला लगा है. जिसमें 50 हजार से 12 लाख तक के गधे बिके. मेले में यूपी, एमपी व छत्तीसगढ़ के व्यापारी गधे बेचने पहुंचे .यहां गधे बॉलीबुड के हीरो हीरोइनों के नाम पर बिकते हैं. मंदाकिनी नदी किनारे लगने वाले इस मेले की शुरुआत मुगल बादशाह औरंगजेब ने की थी. यहां गधों-खच्चरों की बोली लगती है, लेकिन अब इस ऐतिहासिक मेले की लगातार अनदेखी किए जाने से जानवरों का यह मेला सिमटता जा रहा है. धर्म नगरी चित्रकूट की मंदाकिनी नदी के तट पर लगने वाले ऐतिहासिक गधा मेले में कम होती गधा व्यापारियों की संख्या से अब इस मेले का अस्तित्व खतरे मे दिखाई दे रहा है. अगर गधा मेले की अनदेखी इसी तरह से की जाती रही तो यहा गधा मेला खत्म होने मे बहुत देर नहीं लगेगी.