किसी मां के सामने उसके जवान बेटे की अर्थी निकलने का दर्द क्या होता है, ये शब्दों में नही बयां किया जा सकता… ऐसा ही कुछ मामला राजनांदगांव में उस समय सामने आया जब सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और लोक गायिका पूनम तिवारी ने अपने बेटे सूरज की अर्थी के सामने अपने नाटक का गाना “एकर का भरोसा चोला माटी के राम” गाया…बता दें कि दीपक तिवारी दिल की बीमारी से ग्रसित थे और 26 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था… जिसके बाद इलाज के दौरान कल शाम उनकी मौत हो गई… जिसके बाद मां पूनम ने दीपक की अंतिम इच्छा के चलते शव को सामने रखकर अपना गाना सुनाया… पूनम पहले भी इसे हज़ारों बार मंच से गा चुकी हैं किन्तु आज जो दुख दर्द उसकी आवाज़ में था…. वो एक माँ की पीड़ा के साथ उसके हौसल्ले और जज़्बे को बयां कर रहा था… न्यूजलाइवएमपी डेस्क रिपोर्ट