टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.आज हम आप को विराट के बारे में एक आनोखी बात बताने जा रहै हैं. विराट जब मैदान पर क्रिकेट के खेलने उतरके है तो एक शेर की तरह से उतरते है . पर क्या आप को पता है की विराट भी एक अंधविस्वासी है. जहां विराट अपने हाथ के दस्तानों को लकी मानते हैं. जिसके बिना वो क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर भी नहीं उतरते और हमेसा उनके कलाइ पर काला धागा बंधा रहता है. जिसके बिना विराट मैदान में भी नहीं उतरते है .