करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पाकिस्तान ने सोमवार को विशेष गीत रिलीज कर दिया है . बता दें कि नौ नवंबर को इस गलियारे का उद्घाटन होना है, जबकि भारतीय श्रद्धालु गुरुद्वारे के दर्शन के लिए 10 नवंबर को जाएंगे. इसके बाद से यह गलियारा हमेशा के लिए पूरे साल भर खुला रहेगा. बताया जा रहा है की इस गीत में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और एसएडी नेता हरसिमरत कौर बादल भी हैं. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक दिन पहले बीते सोमवार को ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को उद्घाटन समारोह में शरीक होने का औपचारिक निमंत्रण भेजा है . सुत्रो के अनुसार पत्र में लिखा है शनिवार 9 नवंबर 2019 को पाकिस्तान के नरोवाल में गुरूद्वारा दरबार साहिब करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण दिया जाता है .न्यूजलाइवएमपी डेस्क