राम मंदिर फैसले पर क्या कहा ओवैसी ने?

राम मंदिर पर फैसले के बाद एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी असंतुष्टि जताते हुए कहा कि मुस्लमानों को 5 एकड़ की जमीन खैरात में नहीं चाहिए… हमें मस्जिद बनाना होगा तो हम जमीन खरीद सकते हैं… हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका निजि विचार है…. अगर सुन्नी बक्फ बोर्ड इस फैसले के अनुसार जमीन लेना चाहती है तो वह प्रस्ताव मान सकते हैं… साथ ही ओवैसी ने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन्होंने बाबरी मस्जिद को ढाहा, आज उन्हीं को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्ट बनाकर मंदिर बनाने की बात कही है… साथ ही उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है और कहा कि कांग्रेस की साजिश के कारण ही 6 दिसम्बर 1992 को मस्जिद ठाहा गया…

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT