महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मचा घमासान चुनाव परिणामों के 15 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं सुलझा है… सरकार बनाने को लेकर भाजपा को राज्यपाल की ओर से निमंत्रण मिल चुका है जिसके बाद भाजपा के कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई… वहीं शिवसेना का अपना अलग ही राग चल रहा है… शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत का कहना है कि कल तक सरकार गठन को लेकर सोमवार तक का समय दिया है राउत ने कहा कि भाजपा सोमवार तक बहुमत जुटाए नहीं तो शिवसेना अपना अगला कदम उठाने के लिए संकल्पित है… विधायकों की खरीद फरोख्त पर राउत ने कहा कि हमारे नेता व्यापारी नहीं हैं… वहीं इस बीच कांग्रेस विधायकों को जयपुर के रिजार्ट में शिफ्ट किया गया है और उनसे मोबाइल भी ले लिए गए हैं… वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कांग्रेसी विधायकों के साथ मीटिंग की है… देखना दिलचस्प होगा कि चुनावों के बाद मचा यह घमासान कहां जाकर खत्म होता है…