जल्द चुनाव को तैयार रहें, महाराष्ट्र में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, 2020 में ही दोबारा हो सकते हैं चुनाव. ऐसा अंदेशा हम नहीं जता रहे. कांग्रेस में अक्सर अपने बागी सुर बुलंद करने वाले संजय निरूपम का ये दावा है. जिन्होंने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के एक साथ सरकार बनाने पर ये बात कही है. निरूपम ने ट्वीट किया है कि कौन सरकार बनाएगा, इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता बनी रहेगी. जल्द चुनाव के लिए तैयार रहें. 2020 में ही चुनाव हो सकते हैं. क्या हम शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार हैं.