कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रदेशाध्यक्ष बनना तय है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली दौरे के साथ ये अटकलें लगना फिर शुरू हो गई हैं कि अपने इस दौरे के दौरान कमलनाथ प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर मोहर लगवा कर लाएंगे. क्योंकि वो दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के साथ ही पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे.
बाइट- पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री, मप्र
जब भी कमलनाथ दिल्ली दौरे पर होते हैं सबको उम्मीद बंध जाती है कि इस बार प्रदेशाध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा. चूंकि इस दौड़ में सिंधिया सबसे आगे है इसलिए ये माना जा रहा है कि इस बार उनके नाम पर ठप्पा लग कर ही रहेगा.