बार बार जाति बदलने वाले विधायक जज्जी की वजह से बढ़ी congress की मुसीबत

कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी की विधायकी खतरे में है. अभी तक बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता का मामला वैसे ही विवादों में है. दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक जज्जी की सदस्यता का मामला भी उलझ रहा है. जज्जी इसलिए मुश्किल में है क्योंकि उन्होंने हर बार एक अलग जाति बताकर चुनाव लड़ा है. जज्जी पर आरोप है कि वो पहले सामान्य कोटे से जनपद सदस्य का चुनाव लड़े. फिर खुद को कीर जाति का बताकर ओबीसी सीट से नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष बने. फिर खुद को नट जाति का बताकर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और विधायक चुने गए. जबकि जांच में उनकी जाति सिख पाई गई. मामला एक बार फिर छानबीन समिति के पास है. अब लोधी की सदस्यता रद्द होने से बौखलाई बीजेपी इस मामले को जोरशोर से उठाने की फिराक में है. ऐसे में हो सकता है कि जज्जी की सदस्यता भी मुश्किल में पड़ जाए.

(Visited 456 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT