झारखंड विधानसभा चुनाव में बागी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए तैयार हैं. कैबिनेट मंत्री सरयू राय तो प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास को ही चुनौती देने के लिए तैयार हैं. दरअसल सरयू राय ने ये ऐलान किया है कि वो जमशेदपुर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे. जहां से खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़े थे. उसके बाद वो सरकार में शामिल भी हुए. कैबिनेट में रहते हुए वो हमेशा मुख्यमंत्री की आलोचना करते रहे. जिसका नतीजा ये रहा कि पार्टी ने अब तक उन्हें किसी सीट से टिकट नहीं दिया. जिसके चलते सरयू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. जाहिर है वो जिस भी सीट से चुनाव लड़ेंगे बीजेपी का ही टिकट काटेंगे.