मुम्बई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर एक महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर बैन लगाने की मांग की है. महिला का आरोप है कि इस तरह की साइट अश्लीलता बढ़ा रही हैं और बच्चों के लिए हानिकारक भी हैं. जिसके बाद से लगातार ये सवाल उठ रहा है कि ये महिला हैं कौन. तो आपको बता दें ये महिला हैं हिना दरवेश. जिनके तीन बच्चे भी हैं. हिना लगातार ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध अश्लील कंटेंट के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं. दरवेश इससे पहले मद्रास उच्चन्यायालय में भी अश्लील ऐप पर पाबंदी लगाने की मांग कर चुकी हैं. हिना का आरोप है कि ऐसी एप्स की वजह से अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं साथ ही हत्या जैसे अपराध भी हो रहे हैं.