करतारपुर करॉरिडोर की बात आई तो नवजोत सिंह सिद्धू का नाम सुर्खियों में रहा. लेकिन वहां भी बीजेपी पूरा क्रेडिट खुद ही ले गई. यानि जो वेटेज मिलने की सिद्धू को उम्मीद थी वो वेटज उन्हें मिल नहीं सका. और अब सिद्धू को लेकर ऐसे राज का हुआ है पर्दाफाश जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. पाक पीएम इमरान खान के प्रेम के चलते पिछले कुछ दिनों से सिद्ध हर जगह ठोकरे ही खा रहे हैं. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस आए पर यहां भी कुछ खास हासिल नहीं कर पाए. सत्ता की कुर्सी भी हाथ से गई. और छोटे पर्दे यानि टीवी पर जिस शो में शहंशाह की तरह बैठते थे वो गद्दी भी हाथ से निकल गई. द कपिल शर्मा शो में खुद कपिल ने सिद्धू के शो से जाने का खुलासा किया है. दरअसल इस शो में हाल ही में उर्वशी रौतेला आई थीं. जो पहले भी शो में आ चुकी हैं. अपनी पुरानी अदा से फ्लर्ट करते हुए कपिल ने कहा कि उर्वशी के पीछे पीछे ही सिद्धू यहां से गए थे अब तक लौटे नहीं. हालांकि ये बात कपिल ने मजाक में कही लेकिन ट्रोलर्स ने इस बात के पूरे मजे लूट लिए.